किसी भी PDF को Free में चुटकियों में Edit करें

 किसी भी PDF को Free में चुटकियों में Edit करें

किसी भी PDF को Free में चुटकियों में Edit करें


अगर आप बहुत ज्यादा pdf file को edit करते हो, तो फिर एडोब जैसे software को खरीद सकते हैं, अन्यथा आप चाहें, तो कुछ वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं।

पीडीएफ (PDF, portable document format) एक प्रकार का डिजिटल फाइल है। इसकी मदद से आप चाहें, तो किसी भी डिजिटल कंटेंट को पीडीएफ में कंवर्ट कर सकते हैं और भेज सकते हैं। बता दें कि डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फाइल, डॉक्स फाइल, एक्सेल फाइल आदि को PDF File में कंवर्ट कर शेयर करना बेहद आसान होता है। हालांकि अगर आप नियमित तौर पर पीडीएफ (PDF) फाइल को इंटरनेट पर शेयर करते हैं, तो फिर अक्सर इसे एडिट करने की जरूरत भी पड़ ही जाती होगी। वैसे pdf फाइल को एडिट करना आसान नहीं होता है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है। आप चाहें, तो वर्ड और एडोब के माध्यम से भी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं, लेकिन ये फ्री नहीं हैं। ऐसे में आप चाहें, तो कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदद ले सकती हैं, जिनकी मदद से पीडीएफ फाइल को आसानी से edit कर पाएंगे।

Free Pdf Editor 

Sejda पीडीएफ editing वेबसाइट है। यहां पर आप manual तरीके से pdf को edit कर सकते हैं।
यह है मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर सभी जगह काम करता है।

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال