Pan Card Aadhar Card Link Kaise Kare

‎PAN Card Aadhar Card Link: देखिये आज का जमाना डिजिटल है ऐसे में PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड हर छोटे-बड़े फाइनेंशियल काम की बुनियाद बन चुके हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और KYC तक हर जगह PAN की जरूरत होती है। वहीं Aadhaar सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कामों के लिए पहचान बन चुका है। इसी को देखते हुए सरकार ने PAN-Aadhaar जोड़ना आवश्यक कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार अगर आपने अब तक PAN कार्ड को Aadhaar कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए बहुत आवश्यक है

‎आपका PAN Card इनएक्टिव हो सकता है अगर लिंक नहीं किया तो

‎रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकार की ओर से साफ कह दिया गया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड को लिंक करना आवश्यक है। अगर तय समयसीमा तक लिंकिंग नहीं होती है, तो 1 जनवरी 2026 से आपका PAN एक्टिव नहीं रहेगा। इनएक्टिव PAN के बाद आप बैंकिंग, टैक्स और निवेश से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे। न तो ITR फाइल कर सकेंगे और न ही बड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

‎इन लोगों को PAN-Aadhaar लिंक करना है आवश्यक है

‎इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक जिन लोगों को 1 जुलाई 2017 या उससे पहले PAN जारी हुआ है, उनके लिए लिंक करवाना आवश्यक है। सभी इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को PAN-Aadhaar लिंक करना होगा। ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी नहीं है। नए PAN के लिए पहले से ही Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन जरूरी है।

‎PAN-Aadhaar को लिंक करने का आसान स्टेप

‎PAN और Aadhaar को लिंक करना पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करना है।
‎1. सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं – eportal.incometax.gov.in
‎2.  लॉगिन करने के बाद Profile सेक्शन में जाएं।
‎3. उसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें।
‎4. आपको अपना अपना PAN नंबर और Aadhaar नंबर डालना है।
‎5. e-Pay Tax के जरिए निर्धारित फीस का भुगतान करें।
‎6. पेमेंट के बाद PAN और Aadhaar लिंक हो जाएगा।
‎कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

‎PAN-Aadhaar लिंक हुआ की नहीं स्टेटस चेक करें

‎अगर आपको नहीं पता कि आपका PAN पहले से लिंक है या नहीं, तो स्टेटस आसानी से चेक किया जा सकता है।

‎1. INCOMETAX वेबसाइट पर जाएं।
‎2. Link Aadhaar Status विकल्प पर क्लिक करें।
‎3. PAN और Aadhaar नंबर भरे।
‎4. सबमिट करते ही स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
‎यहां आपको तीन तरह के विकल्प दिख सकते हैं लिंक हो चुका है, लिंक नहीं है या प्रोसेस में है।


Note : PAN-Aadhaar लिंकिंग को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। अगर आपका PAN inactive हो गया, तो आपकी पुरी फाइनेंशियल प्रक्रियाएं पूरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए 31 दिसंबर 2025 से पहले यह काम जरूर पूरा कर लें और भविष्य की परेशानी से बचें।


‎Link Aadhar 


________________


__________________

_______________________________________

Video Guide

_________________


_____________________
Video Guide


Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال